मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of infected in Indore 4,134
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जून 2020 (09:13 IST)

Covid 19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4,134 हुई, अब तक 182 मरीजों की मौत

Covid 19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4,134 हुई, अब तक 182 मरीजों की मौत - Number of infected in Indore 4,134
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,134 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 82 वर्षीय पुरुष समेत 4 मरीजों की मौत हो गई। बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई?
मौत के 4 और मामलों का ब्योरा दिए जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 182 पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अब तक जिले के 3,048 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
 
कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले 4 मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona महामारी के चलते दिल्ली में रहकर प्रधानमंत्री करेंगे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन...