शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 196 new Corona cases surfaced in Karnataka
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (16:49 IST)

कर्नाटक में Corona मामलों में जबरदस्त उछाल, 196 नए मामले आए सामने

कर्नाटक में Corona मामलों में जबरदस्त उछाल, 196 नए मामले आए सामने - 196 new Corona cases surfaced in Karnataka
बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया और 196 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,939 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 42 हो गई।

विभाग ने कहा कि सामने आए नए मामलों में से 172 मामले पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से वापस आए लोगों के हैं। वहीं, गुजरात से लौटे दो लोगों में और दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु से लौटे एक-एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 15 ऐसे हैं जो संक्रमितों के सपंर्क में आए लोग हैं।

विभाग की ओर से दिन के मध्य में जारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक राज्य में 42 कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है और 598 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी 1,297 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसमें कहा गया कि शनिवार को इस घातक वायरस के कारण जान गंवाने वाले युवक को सांस लेने में दिक्क्त की शिकायत के बाद 19 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हृदयाघात के कारण उसकी मौत हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर प्रियंका का UP सरकार पर निशाना, मुकदमों से नहीं डरेगी कांग्रेस