दिल्ली में कोरोना का कहर, लगातार 5वें दिन 500 से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार लगातार पांचवा दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में 500 या उससे अधिक नए मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण दिल्ली में अब तक 231 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 591 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है।
शुक्रवार को 660 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 13 लोगों को मौत हुई है।