मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 102 new cases of corona in India, number of patients under treatment increased
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (12:41 IST)

Corona India Update: भारत में कोरोना के 102 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

Corona India Update: भारत में कोरोना के 102 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी - 102 new cases of corona in India, number of patients under treatment increased
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 102 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,84,376 हो गई है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,823 पहुंच गई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
अब तक 5,30,756 लोगों की मौत : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार उत्तरप्रदेश में संक्रमण से 2 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमण से अभी तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,30,756 हो गई, वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 1 नाम और जोड़ा है। संक्रमण की दैनिक दर 0.08 फीसदी और साप्ताहिक दर 0.09 फीसदी है।
 
1,823 मरीज उपचाराधीन: अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,823 है, जो कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,41,51,797 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 से मृत्युदर 1.19 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने शुरू किया भारत जोड़ो यात्रा 2.0 पर काम, जानिए क्या है कांग्रेस का प्लान