• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. Fruit Thandai Recipe Tips
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 7 मई 2024 (16:30 IST)

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स

स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद ठंडाई कैसे बनाएं

गर्मी में फलों की कूल-कूल ठंडाई बनाने के 7 सरल टिप्स - Fruit Thandai Recipe Tips
Fruits Thandai
HIGHLIGHTS
 
• गर्मी में कैसे बनाएं कूल-कूल ठंडाई।
• ठंडाई बनाने के टिप्स जानें। 
• फलों का ठंडाई शरबत बनाने के कुकिंग टिप्स।
 
Fruit Thandai Tips : गर्मी के दिनों में हमेशा कुछ न कुछ ठंडा खाने या पीने का मन करता रहता हैं। अत: इन दिनों आप फलों से जायकेदार ठंडाई बनाकर तपती गर्मी में कूल-कूल महसूस कर सकते हैं।

आइए यहां जानते हैं फ्रूट्‍स की ठंडाई बनाने के सरल 7 टिप्स....
 
- समर सीजन में आप ठंडाई को कई स्वादों में बनाकर आप पी सकते हैं।
 
- ठंडाई में 2 कप ताजा क्रीम डालें अथवा मलाई की मात्रा बढ़ा लें।
 
- जब ठंडाई पेश करें तो गिलासों को मलाई से सजा दें। यह मलाईयुक्त ठंडाई कुछ अलग ही स्वाद देगी।
 
- यदि आप अंगूर की ठंडाई बना रही हैं, तो बड़े-बड़े साइज के मीठे अंगूर लेकर इन्हें धोकर थोड़ा बारीक करके या कुचल कर तीन-चार घंटे भिगो दें। फिर मिक्सी में चलाकर ठंडाई के साथ छान लें। यह ठंडाई आप को शांत रखेगी। 
 
- फालसा, पाइनापल, आम आदि फलों की ठंडाई बनाते समय इसमें गुलकंद या गुलाब की पत्तियां न डालें।
 
- गर्मी में पांच मगज की ठंडाई खूब पी जाती है। इस ठंडाई में खरबूजा, तरबूज, ककड़ी, कद्दू और पेठा के छिलके रहित बीज, काली मिर्च, खसखस के दाने, गुलकंद, मोटी सौंफ, सबको भिगोकर पीसकर छाना जाता है। यह ठंडाई गर्मी के दिनों में दिलो-दिमाग की ताजगी व शक्ति के लिए बेहद उपयोगी है।  
 
- यदि आपको दूधयुक्त फलों की ठंडाई पसंद नहीं हैं तो इसे बनाते समय आप सामग्री से दूध हटा लें।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
ये भी पढ़ें
AC का मजा बन जाएगी सजा! ये टेंपरेचर दिमाग और आंखों को कर देगा डैमेज, डॉक्टरों की ये सलाह मान लीजिए