शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कॉन्टिनेंटल फूड
  4. chocolate cake
Written By

वेलेंटाइन डे पर बनाएं होममेड चॉकलेट केक

वेलेंटाइन डे पर बनाएं होममेड चॉकलेट केक - chocolate cake
सामग्री : 
 
मैदा 1 कटोरी, कोको 1/4 कटोरी, पिसी शकर 1/2 कटोरी, कॉर्नफ्लोर 1/2 कटोरी, बेकिंग पावडर 2 चम्मच, वनीला एसेंस 1 चम्मच, दूध 1-1/2 कप, 1 चॉकलेट (20 ग्राम), मक्खन 1 कटोरी, मीठा सोड़ा 1/2 चम्मच। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले मैदा, कॉर्नफ्लोर, कोको, बेकिंग पावडर, मीठा सोड़ा सभी मिलाकर एक साथ छान लें। चॉकलेट के छोटे टुकड़े करके उसमें 1/2 कप दूध डालकर गर्म होने के लिए रख दें। तब तक उबालें जब तक कि चॉकलेट पूरी तरह पिघल ना जाए। 
 
मक्खन और पिसी शकर को मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। इसमें मैदा, बाकी सभी सामग्री डालें व दूध डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें पिघली चॉकलेट व वनीला एसेंस मिलाकर अच्छी तरह फेट लें। केक टिन में मक्खन लगाकर तैयार सामग्री डालें। ओवन में 1/2 घंटे के लिए बेक होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर क्रीम व चॉकलेट से सजाएं। थोड़ी देर के लिए फ्रीज में रखें व सर्व करें।

ये भी पढ़ें
कोरोना काल में कैसे मनेगा Healthy Valentine Day, बदल रहे हैं Gift Ideas