मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. कुकिंग टिप्स
  4. tips for making pickles
Written By

Pickles tips: अचार का स्वाद और रंग बढ़ाना है तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स

Pickles tips: अचार का स्वाद और रंग बढ़ाना है तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स - tips for making pickles
Pickles tips
 
अचार हर किसी को पसंद होता है। अचार अलग-अलग कई प्रकार से बनाएं भी जाते हैं। जैसे नीबू का अचार, साबुत आम का अचार, कटहल का अचार, मिक्स वेज अचार, मीठे आम का अचार नीबू का मीठा अचार, गाजर-करेले का अचार, हरी मिर्च का नींबू के रसवाला और तेल का अचार, लाल मिर्च का अचार ऐसे कई प्रकार के स्वादिष्‍ट अचार हम बड़ी आसानी से बना सकते है। तो अपनाएं ये जरूरी 5 टिप्स 
 
1. कैरी के अचार में खास तौर पर साबुत राई डाल देने से अचार का स्वाद और रंग दोनों बढ़ जाते हैं।
 
2. अचार स्वादिष्ट बने और उसका रंग भी ऐसा हो कि देखकर ही मुंह में पानी आ जाए। इसके लिए अचार के मसाले में सरसों का तेल बिना गर्म किए ही डालना चाहिए।
 
3. अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए राई को बिना पीसे ही खड़ी राई डालनी चाहिए। इससे अचार का रंग तो अच्छा आता ही है साथ ही स्वाद भी बढ़ जाता है।
 
4. मीठे आम के अचार में शक्कर डालकर गैस पर पकाकर भी बनाया जा सकता है। 
 
5. हरी मिर्च का नींबू के रस वाला अचार बनाने में जितना आसान होता है, उतना ही खाने में स्वादिष्‍ट भी लगता है। 
ये भी पढ़ें
Chaturthi Bhog : चतुर्थी के दिन इस विशेष भोग से प्रसन्न होंगे श्री गणेश, पढ़ें आसान विधि