• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. जितेंद्र : लाभकारक और शांतिपूर्ण रहेगा वर्ष
Written By भारती पंडित

जितेंद्र : लाभकारक और शांतिपूर्ण रहेगा वर्ष

अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान

जितेंद्र
IFM
जितेंद्र अपने समय के रोमांटिक अभिनेता के रूप में तो प्रसिद्ध ही थे, अब अपने बेटे और बेटी की सफलता के कारण चर्चा में आते रहते है, जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को हुआ। सूर्य कुण्डली के अनुसार मीन लग्न और धनु राशि की कुंडली है। मीन लग्न, लग्न का बुध और व्यय का शुक्र कला के द्वारा धनार्जन को दिखाते हैं।

धनु राशि में बैठा दशम का चन्द्र राज्य पक्ष से लाभ और जनता से प्यार को दिखाता है। इसी के चलते जितेंद्र ने जनता के दिलो दिमाग पर राज किया। धनु राशि होने से स्वभाव शांत, समतोल है, कभी विवादों में नहीं रहे। वैवाहिक जीवन भी इसी के चलते शांतिपूर्ण ही रहा। पराक्रम भाव में राशि स्वामी गुरु मंगल और शनि के साथ है, जो दूसरे-तीसरे दर्जे की सफलता को दिखाता है।

वर्तमान में जितेंद्र लग्न व राशि स्वामी गुरु की महादशा से गुजर रहे हैं। इसमें बुध का अंतर 2012 तक हैं। गोचर से देखा जाए तो यह वर्ष शांतिपूर्ण है। अप्रैल, मई, अगस्त और सितंबर में स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पेट का ध्यान रखें, खान-पान में सावधानी रखें। बेवजह विवाद खड़े हो सकते हैं। जोखिम न ले, मुकदमेबाजी से बचे। आर्थिक समस्याएँ उभर सकती हैं।

IFM
जून, जुलाई, सितंबर से जनवरी का समय शुभ है। अच्छे सम्पर्क से लाभ होगा, लंबी यात्राएँ होंगी जो लाभ देंगी। पारिवारिक सुख-संतोष बढेगा। प्रतिष्ठा प्राप्ति के योग हैं। धार्मिक समारोह करवाने में या उनमें शामिल होने के योग बनेंगे।

जनवरी से अप्रैल 11 तक विरोधी सक्रिय रहेंगे, परिवार में अशांति रहेगी। जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। कागज-पत्र पर सावधानी से हस्ताक्षर करें। कार्य की अनुकूलता के लिए गुरु की आराधना करें, गरीब छात्र की सहायता करें और हरी वस्तु का दान करें।