• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. अरबाज-खान : जन्मदिन मुबारक

अरबाज-खान : जन्मदिन मुबारक

अरबाजखान
अरबाज खान का जन्म 4.8.1967 को पुनर्वसु नक्षत्र के वज्र योग में हुआ। जन्म के समय सूर्य की स्थिति ने अरबाज को दीर्घ-सूत्री बनाया।

कुंडली में चन्द्र की स्थिति नेत्र की तकलीफ दे सकती है एवं विरोधियों से दुखी कर सकती है। कुंडली में मंगल की स्थिति से आर्थिक सुख बढ़ता रहेगा एवं सम्मान प्राप्त होगा।



बुध आर्थिक, भौतिक सुख देता है एवं धर्म के प्रति आस्था रखने वाला स्वभाव देता है। गुरु लग्नेश होने के कारण अरबाज सब जगह आदर पाएगा एवं जन्म के समय गुरु चन्द्र की राशि कर्क पर परिभ्रमण कर रहा था, उसके प्रभाव से भी अरबाज आर्थिक सुखी है। आगे भी रहेंगे।

कुंडली में शुक्र की स्थिति अरबाज को शारीरिक सुन्दरता प्रदान करती है एवं शारीरिक सुख भी दिया है। शनि भी पूर्ण सुख देता है एवं भाई-बंधु-परिवार का सहयोग एवं भाई से सुख शनि के कारण मिलता है।

राहु घमंडी स्वभाव का बना सकता है ध्यान दें। केतु भी मध्यम फल दे रहा है।



अरबाज का जन्म गुरु की महादशा में हुआ जिसका भोग्यकाल 5 वर्ष 3 माह 1 दिन रहा। 03.11.2001 से बुध की महादशा चल रही है जो 17 वर्ष तक चलेगी अर्थात् 03.11.2018 तक रहेगी।

बुध की महादशा में 03.04.2011 से राहु की अन्तर्दशा चल रही है जो 18.11.2013 को समाप्त होगी एवं राहु की अन्तर्दशा में 07.07.2013 से चन्द्र की प्रत्यंतर-दशा प्रारंभ हुई है जिसकी अवधि 24.09.2013 तक रहेगी।

अरबाज का अगस्त माह ठीक-ठीक रहेगा। सितम्बर-अक्टूम्बर कुछ नया कार्य वाला रहेगा। नवम्बर विरोध वाला हो सकता है। दिसंबर में किसी नए निर्माता के साथ काम करने वाला हो सकता है। जनवरी 2014 अच्छा रहेगा।

फरवरी में स्वास्थ्य की तकलीफ हो सकती है। मार्च-अप्रैल मध्यम रहेंगे। मई-जून में नए कार्य होंगे। जुलाई ठीक रहेगा। अरबाज खान ने मोती, पन्ना एवं पुखराज का संयुक्त लॉकेट पहनना चाहिए।