• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. due to baba venga's prediction, travel plans are being cancelled in July 2025
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (15:43 IST)

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की धड़कनें, क्यों जुलाई में हो रहे हैं ट्रेवल प्लान कैंसल

Baba Venga's predictions
ryo tatsuki predictions: नास्त्रेदमस से ज्यादा आजकल बाबा वेंगा ज्यादा चर्चा में है। लोग उनकी भविष्‍यवाणी पर बहुत विश्‍वास करते हैं। बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा को 'नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन' के नाम से जाना जाता है। वेन्गा ने भविष्यवाणी की थी कि सन् 2018-19 के बाद चीन दुनिया की महाशक्ति बन जाएगा। हालांकि ऐसा तो नहीं हुआ लेकिन चीन के वुहान से निकले एक वायरस ने पुरी दुनिया में तबाही मचा दी थी। अब जापानी बाबा वेंगा के कारण लोग जुलाई में घूमना कैंसल कर रहे हैं।
 
जापान की बाबा वेंगा:
जापान की एक मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी, जो अब ‘नई बाबा वेंगा’ के नाम से जानी जा रही हैं। वर्ष 2025 को लेकर उनकी भविष्‍यवाणी से लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है जुलाई 2025 में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है, जिसके बाद से लोगों ने जापान से जुड़े सारे ट्रिप कैंसिल कर दिए हैं, यहां के एजेंट्स का कहना है, भारी मात्रा में यहां ट्रिप कैंसिल हो रहे हैं। लोग उनकी भविष्‍यवाणी पर इसलिए भरोसा कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले 2011 का तोहोकू भूकंप और कुछ जाने-माने हस्तियों की मौतों की भविष्‍यवाणी सच साबित हुई है। रयो तात्सुकी की भविष्यवाणी वाली किताब "The Future I Saw" की 2021 में छपे नए एडिशन में, तात्सुकी ने जुलाई 2025 में आने वाली एक बड़े विनाशकारी हादसे को लेकर चेतावनी दी है।
 
जापानी बाबा वेंगा की संपूर्ण भविष्‍यवाणी पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें....ALSO READ: जापानी 'बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, क्यों कर रहे हैं लोग जापान की ट्रिप कैंसल
 
बुल्गारिया की बाबा वेंगा:
बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2021 में तीन 'राक्षस' एक हो जाएंगे और एक 'मजबूत ड्रैगन' दुनिया पर कब्‍जा कर लेगा। तीन राक्षस यानी चीन, रशिया और उत्तर कोरिया। बाबा वेंगा के अनुसार आतंकवाद, मुस्लिम वर्चस्व और युद्ध के चलते 2025 तक यूरोप की आबादी करीब-करीब शून्य हो जाएगी। हाल ही में रशिया का यूक्रेन से युद्ध चल रहा है जिसमें पूरा युरोप ही उलझा हुआ है। इस बीच इस्लाम इन मुल्कों में अपनी बढ़त बढ़ा रहा है और यहां के मूल निवासियों की आबादी कम होती जा रही है।
बाबा वेंगा ने यूरोप में रासायनिक हमले की भी चेतावनी दी गई है। बाबा वेंगा ने बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा। उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा। इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी और यहां पर मुस्लिमों का शासन हो जाएगा। बाबा वेंगा अनुसार साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत साल 2025 से हो जाएगी। 2025 में एक विकसित देश जैविक हथियार का परीक्षण कर सकता है। यह घटना दुनिया को अंत की ओर धकेलेगी। 2025 तक विश्व की जनसंख्या लगभग 8 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है लेकिन बाबा वंगा ने अपनी मृत्यु से पहले कहा था कि वर्ष 2025 में यूरोप की आबादी लगभग खत्म हो जाएगी या शून्य हो जाएगी। 
 
बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर अपनी भविष्यवाणी में ज्वालामुखी फूटने और ब्राजील में भयानक बाढ़ आने का भी संकेत दिया है। वेंगा के मुताबिक साल 2025 में जलवायु परिवर्तन की वजह से ध्रुवीय ग्लेशियर पिघलने के कारण समुद्र स्तर में वृद्धि होगी। जिससे करोड़ों लोग प्रभावित होंगे। बाबा वेंगा ने संकेत दिया है कि साल 2025 में दुनियाभर में आर्थिक मंदी आ सकती है। उनका कहना है कि इससे बैंकिंग सिस्टम टूट सकता है और कई देशों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इसके चलते हिंसा फैल सकती है जिसे उन्होंने 'इंसानियत के पतन' के रूप में बताया है। यह भविष्यवाणी वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है।
 
बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है। बचपन से ही अंधी इस महिला के बारे में कहा जाता है कि उन्हें भविष्य की घटनाएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती थीं। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।