कैट : दो दिन शेष
वर्बल एबिलिटी के लिए जुड़े रहें अँगरेजी से
कैट 2008 में अब दो दिन ही शेष हैं। हर स्टूडेंट्स जानता है कि अब नया कुछ नहीं पढ़ा जा सकता और न ही नया पढ़कर तनाव लेने की जरूरत है। वर्बल एबिलिटी के बारे में जानते हैं कि एक्सर्ट की क्या राय है। बेसिक ग्रामर पढ़ें- वर्बल एबिलिटी की तैयारी कम से कम छः महीने पहले शुरू हो जाती है। आखिरी वक्त पर सबसे पहले कूल रहने की जरूरत है। मेरी सलाह है कि वे बेसिक ग्रामर का रिवीजन कर लें। एफआईजे और कंपलिटिंग द पेरेग्राफ के महत्वपूर्ण प्रश्न हल कर देख लें। रीडिंग कॉम्प्रिेहेंशन में कुछ पैसेज बनाकार भी देखें। वर्बल एबिलिटी के एन वक्त पर वॉकेबलरी को और बेहतर किया ज्यादा सकता है। इसके लिए कुछ अच्छी वेबसाइट पर नए शब्द ढूँढकर उन्हें दिमाग में रख लें।सौरभ मोहारीकर, फैकल्टी आईएमएस वर्ड लिस्ट की रीडिंग करें- कैट के लिए बाकी बचे दो दिनों में वर्बल एबिलिटी का सामना करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रेशर रीलिज करने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इस सब्जेक्ट में अब कुछ नया न पढ़ें तो बेहतर होगा। जो किया है उसका रिवीजन करें खासतौर पर वर्ड लिस्ट की रीडिंग पर ध्यान दें। कॉम्प्रिहेंसिव टेक्निक को भी रिवाइज करने के लिए सही समय है। रिलेक्स रहने की कोशिश करें। अँगरेजी से जुड़े रहें, पेपर-मैग्जीन रोज पढ़ें।