* मैं 12वीं कक्षा का विज्ञान-गणित का छात्र हूँ। मेरी इच्छा वायुसेना में जाने की है। वायुसेना में अभी से जाने का रास्ता क्या है? -पंकज गौतम, देवास
वायुसेना में जाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प बारहवीं कक्षा के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) से एयरफोर्स विंग के लिए चयनित होना है। 12वीं कक्षा में विज्ञान एवं गणित रखने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।