रोबोटिक्स में कैसे बनाएँ करियर?
मार्गदर्शन
-
जयंतीलाल भंडारी मैं रोबोटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -
शिवेन्द्र ठाकुर, लोरमी (बिलासपुर)। रोबोटिक्स में रुचि रखने वाले छात्र गणित में अच्छे होने चाहिए। उच्चतम प्रतियोगी तथा तकनीकी क्षेत्र में आविष्कार तथा इनोवेट करने के लिए सृजनात्मक योग्यता की भी आवश्यकता होती है। रोबोटिक्स के अध्ययन के लिए इंजीनियरिंग डिग्री आवश्यक है। यदि आप रोबोटिक्स में डिजाइनिंग तथा कंट्रोल में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करनी होगी। रोबोटिक्स से संबंधित पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू/ सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड रोबोटिक्स, बेंगलुरू। जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता/ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, कानपुर, मुंबई, चेन्नाई, खड़गपुर, गुवाहाटी, रूड़की आदि। सोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?-
सुरेश राठी, जावरा (रतलाम)। सोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : सोलर एनर्जी सोसायटी ऑफ इंडिया, पुणे विश्वविद्यालय, पुणे/ टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली/ एनर्जी सिस्टम्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम आईआईटी, कानपुर। पत्राचार माध्यम से एमबीए का कोर्स करने वाले मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी दें। -
उपेन्द्र विश्वकर्मा, उज्जैन। पत्राचार माध्यम से एमबीए की डिग्री कराने वाले प्रमुख संस्थान इस प्रकार हैं : इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली। सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे/ आईआईएम, कोजीकोड। अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु। वीडियो एडिटिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है? -
विनोद दुबे, राजगढ़ (ब्यावरा)। विभिन्न संस्थानों में तीन माह से लेकर दो साल तक की अवधि के वीडियो एडिटिंग के कोर्स उपलब्ध हैं। ये कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे/ फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता/ सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई। बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी पाठ्यक्रम कौन कर सकता है? -
जितेन्द्र रायकवार, लश्कर (ग्वालियर)। बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी पाठ्यक्रम विज्ञान विषय से न्यूनतम 5० प्रतिशत अंकों से बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं। रिटेल मैनेजमेंट का कोर्स मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है? -
खुशबू पुरोहित, खरगोन।स्नातक डिग्री के उपरांत रिटेल मैनेजमेंट से संबंधित पाठ्यक्रम देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है। मैं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी चाहता हूँ। कृपया इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट का पता बताएँ। -
ध्रुव माहेश्वरी, सीहोरआप मध्यप्रदेश माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी हेतु वेबसाइट www.mcu.ac.in पर लॉग ऑन करें। पत्राचार माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कोर्स कराने वाले संस्थानों की जानकारी दें। -
राजीव निगम, भोपाल। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाने के लिए कोई पत्राचार कोर्स उपलब्ध नहीं है। पाँच वर्षीय हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स कहाँ उपलब्ध है? -
भावना बिश्नोई, शाजापुर। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का पाँच वर्षीय कोर्स प्रबंधकीय अध्ययन संस्थान (आईएमएस), तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर में उपलब्ध है। चीनी भाषा कहाँ से सीखी जा सकती है? -
पार्वती खेडेकर, इंदौर।चीनी भाषा के अध्ययन की सुविधा इन विश्वविद्यालयों में उपलब्ध है : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ डॉ. बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय, औरंगाबाद। पत्राचार माध्यम से अर्थशास्त्र में पीएच-डी कहाँ से की जा सकती है? -
श्रीकांत जोशी, रतलाम। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि से पत्राचार माध्यम से पीएच-डी की जा सकती है। आभूषण डिजाइनिंग का कोर्स कराने वाले देश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें। -
शिखर जैन, जबलपुर। आभूषण डिजाइनिंग से जुड़े विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद/ इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट, सूरत/ ज्वेलरी प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर, नई दिल्ली। एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स विषय में उच्च अध्ययन कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन से हैं? -
अरिहंत नीमा, आलीराजपुर।इन विषयों में उच्च अध्ययन एवं रिसर्च हेतु आप इन संस्थानों से संपर्क करें : फिजिक्स रिसर्च लेबोरेटरी, अहमदाबाद/ नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स, पुणे/ चेन्नई विश्वविद्यालय, चेन्नई।