• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By WD

कॉस्मेटोलॉजिस्ट का आकर्षक करियर

कॉस्मेटोलॉजिस्ट का आकर्षक करियर -
WD

सौंदर्य के प्रति लोगों में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए विशेषज्ञों की माँग काफी बढ़ गई है। लोग चाहते हैं कि उनका सौंदर्य तो निखरे लेकिन उसमें किसी प्रकार की असावधानी न हो। ऐसे में युवाओं का रूझान 'कॉस्मेटोलॉजी' की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

यह एक प्रकार का विज्ञान है जिसके तहत व्यक्ति के चेहरे, बालों और अन्य भागों की खूबसूरती बढ़ाई जाती है। इस कोर्स के लिए देश और दुनिया में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। जिसके तहत लिखित और मौखिक परीक्षाएँ ली जाती हैं। प्रतियोगिता में सफल होने वाले विद्यार्थी कई प्रकार के काम कर सकते हैं जिनमें कॉस्मोलॉजिस्ट, हेयरस्टाइलिस्ट और हेयड्रेसर शामिल है।

इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद आप डिलोमा कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपकी जानकारी का दायरा और भी बढ़ जाएगा और आप पूरी तरह एक्सपर्ट हो जाएँगे। इसके बाद आपके लिए कई और रास्ते खुल जाएँगे। वे एक मैन्यूक्योरिस्ट, नेल तकनीशियन या फिर मेक-अप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए 12वीं उर्त्तीण होना आवश्यक है। साथ ही आपके अन्दर बेहतर बातचीत का सलीका और अपने आस-पास के परिवेश के बारे में बेहतर जानकारी होनी चाहिए। आपके अन्दर धैर्य का होना बेहद जरूरी है।