Tata की कारों की कीमतें 3 प्रतिशत तो Kia कंपनी की गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत बढ़ेंगे
अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में जनवरी 2025 से 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि क़ीमतों में इजाफा मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगा।
इलैक्ट्रिक वाहनों की कीमते भी बढ़ेंगी। यह इज़ाफ़ा इनपुट लागत और मुद्रास्फीति में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए की जा रहा है।
किआ भी बढ़ाएगी कीमतें : यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह इजाफा मुद्रास्फीति में वृद्धि को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए की जा रहा है। इसके साथ ही सप्लाई से जुड़ी लगात का भी दबाव है। इनपुट एजेंसियां