गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. US Industrialists praises
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (12:27 IST)

भारतीय बजट का अमेरिकी उद्योग जगत ने किया स्वागत

भारतीय बजट का अमेरिकी उद्योग जगत ने किया स्वागत - US Industrialists praises
वॉशिंगटन। वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश वार्षिक बजट को 'भविष्योन्मुखी' बताते हुए उद्योग संगठनों का कहना है कि यह पिछले 3 सालों में किए गए आर्थिक सुधारों पर आधारित बजट है।
 
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच बजट को लागू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन वित्तमंत्री ने काबिले तारीफ काम किया है जिसमें घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने का दृष्टिकोण है और विदेशी निवेशकों का भी पूरा ध्यान इसमें रखा गया है। 
 
यूएसआईबीसी के अनुसार बजट में राजकोषीय स्थिरता एजेंडा का पालन किया गया है, जो नरेन्द्र मोदी के कारोबार सुगमता, लालफीताशाही को कम करने, 'स्किल इंडिया' में निवेश और नोटबंदी के 'नकारात्मक प्रभाव' को कम करने के प्रयासों से प्रेरित है।
 
उद्योग संगठन ने सरकार के सस्ते आवास श्रेणी में उठाए गए कदमों का स्वागत किया है। इससे सरकार की महत्वाकांक्षी 'सबको आवास योजना' के लक्ष्य को हकीकत में बदलने में मदद मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान का हाफिज सईद प्रेम, प्रतिबंध के बहाने बढ़ाई सुरक्षा...