क्या बुलेट ट्रेन चलाने का सपना होगा पूरा
देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना सबसे पहले पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने दिखाया था, जो परवान नहीं चढ़ पा रहा है, लेकिन पवन बंसल कुछ प्रमुख शहरों के लिए सेमी बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकते हैं। इन ट्रेनों को जापान से खरीदने की तैयारी चल रही है। इनके डिब्बे बनाने का कारखाना राजस्थान में लगाने के लिए रेलवे ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) से समझौता किया है। क्या बाजार को रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं है? सेंसेक्स 41 पॉइंट्स नीचे खुला है और उसके बाद 100 पॉइंट्स से भी ज्यादा नीचे गिर गया है। कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी का है।वैसे एक महीना पहले ही रेल मंत्री ने किराया बढ़ाया है, लेकिन अब भी रेल किराया बढ़ने की संभावनाएं जाहिर की जा रही हैं। 18 साल बाद ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस का कोई मंत्री रेल बजट पेश करेगा।