• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. शापित : श्राप से लड़ते प्रेमी
Written By समय ताम्रकर

शापित : श्राप से लड़ते प्रेमी

Shaapit Movie Preview | शापित : श्राप से लड़ते प्रेमी
बैनर : एएसए प्रोडक्शन्स एंड इंटरप्राइजेस
निर्देशक : विक्रम भट्ट
संगीत : चिरंतन भट्ट
कलाकार : आदित्य नारायण, श्वेता अग्रवाल, राहुल देव

आदित्य नारायण अभिनय की दुनिया में अपना सफर ‘शापित’ नामक फिल्म से शुरू करने जा रहे हैं। हॉरर के साथ-साथ एक प्रेम कहानी भी हमें इस फिल्म में देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन किया है विक्रम भट्ट ने, जो ‘राज’ और ‘1920’ जैसी हॉरर फिल्म बनाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

PR
काया (श्वेता अग्रवाल) अपने पारिवारिक श्राप से ग्रस्त है। वह और अमन (आदित्य नारायण) एक-दूसरे को चाहते हैं, लेकिन इस श्राप के कारण काया और अमन की जिंदगी नरक बन जाती है। अमन हार मानने वालों में से नहीं है। वह इस श्राप से लड़ने के लिए काया के साथ शादी करने के लिए तैयार है। इसके बाद दोनों की जिंदगी में क्या हलचल होती है ये ‘शॉपित’ में दिखाया गया है।

निर्देशक विक्रम भट्ट का कहना है कि इस फिल्म में एडवेंचर, हॉरर और लव स्टोरी देखने को मिलेगी और जो दर्शक रोमांच पसंद करते हैं उनकी अपेक्षा पर यह फिल्म खरी उतरेगी।