द जैपनीज वाइफ : पत्रों के जरिये प्यार और शादी
निर्देशक : अपर्णा सेन कलाकार : राहुल बोस, राइमा सेन, चिगुसा ताकाकू, मौसमी चटर्जी प्रसिद्ध निर्देशक अपर्णा सेन ''द जैपनीज वाइफ'' लेकर दर्शकों के सामने उपस्थित हो रही हैं। अपर्णा सेन की फिल्मों के विषय और कहानियाँ हमेशा अनूठे और लीक से हटकर होते हैं और ‘द जैपनीज वाइफ’ में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। सुंदरवन में एक स्कूल शिक्षक है स्नेहमोय (राहुल बोस) जो पत्रों के जरिये मियागे (चिगुसा) नामक जापानी लड़की के संपर्क में है। पत्रों के जरिये हुई दोस्ती शीघ्र प्यार में बदल जाती है और खतों के द्वारा ही वे शादी कर लेते हैं। उनकी शादी को 17 वर्ष हो चुके हैं और अब तक वे दोनों नहीं मिले हैं। क्या आज के युग में ये संभव है? पूछने पर अपर्णा कहती है ‘बिलकुल संभव है क्योंकि चैटिंग के जरिये प्यार होने के कई किस्से सामने आ चुके हैं। अपर्णा सेन ने स्नेहमोय और मियागे के प्यार, उनकी खुशी व हँसी को स्क्रीन पर कविता की तरह पेश किया है। जापानी अभिनेत्री चिगुसा ताकाकू ने इस फिल्म में अभिनय किया है साथ ही अभिनेत्री मौसमी चटर्जी वर्षों बाद फिल्मों में दिखाई देंगी।