• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. अतिथि तुम कब जाओगे? : मेहमान से परेशान
Written By समय ताम्रकर

अतिथि तुम कब जाओगे? : मेहमान से परेशान

Atithi Tum Kab Jaoge Movie Preview | अतिथि तुम कब जाओगे? : मेहमान से परेशान
बैनर : वॉर्नर ब्रॉस. पिक्चर्स, वाइड फ्रेम फिल्म्स
निर्माता : अमिता पाठक, वॉनर ब्रॉस.
निर्देशक : अश्वनी धीर
संगीत : प्रीतम
कलाकार : अजय देवगन, कोंकणा सेन शर्मा, परेश रावल

‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार अजय देवगन, कोंकणा सेन शर्मा और परेश रावल ने साथ काम किया है। यह एक हास्य फिल्म है। फिल्म के हीरो अजय देवगन का कहना है कि उन्हें सत्तर और अस्सी के दशक में बनने वाली हल्की-फुल्की हास्य फिल्में बेहद पसंद हैं। हृषिकेश मुखर्जी, बासु चटर्जी और गुलजार जैसे निर्देशकों के साथ उन्हें काम करने का चांस नहीं मिला, इसका भी उन्हें अफसोस है। ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ की स्क्रिप्ट में उन्हें पुराने दौर में बनने वाली कॉमेडी फिल्म की झलक दिखाई दी इसलिए उन्होंने ऑफर स्वीकार लिया। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है।

PR
पुनीत (अजय देवगन) और मुनमुन (कोंकणा सेन शर्मा) मेरिड कपल है। मुंबई में रहते हैं और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब उनका एक दूर का रिश्तेदार चाचाजी (परेश रावल) उनके घर बिना बताए आ धमकता है।

गाँव में रहने वाले चाचाजी शहरी तौर-तरीकों से वाकिफ नहीं हैं। मेहमान थोड़े दिन का अच्छा लगता है, लेकिन ये अतिथि तो ऐसे हैं जो जाने का नाम ही नहीं लेते।

इन्हें घर से निकालने के लिए पुनीत और मुनमुन कई ट्रिक्स आजमाते हैं जिससे कई तरह की हास्यास्पद परिस्थितियाँ निर्मित होती हैं।