• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. 3जी की कहानी : द किलर कनेक्शन
Written By समय ताम्रकर

3जी की कहानी : द किलर कनेक्शन

- वेबदुनिया

3जी
बैनर : इरोज इंटरनेशनल, नेक्स्ट जेन फिल्म्स प्रोडक्शन्स
निर्माता : सुनील ए. लुल्ला, विकी राजानी
निर्देशक : शीर्षक आनंद, शांतनु रे
संगीत : मिथुन, अमर मोहिले
कलाकार : नील नितिन मुकेश, सोनल चौहान
रिलीज डेट : 15 मार्च 2013

दुनिया में 4.3 बिलियन फोन यूजर्स हैं। एक खास बात और कि हर मिनट में 60 हजार फैंटम कॉल दुनिया भर में आते हैं। फैंटम कॉल बोले तो, ऐसे कॉल जिनका कोई नंबर नहीं होता, कहां से किया गया है ये पता नहीं चलता, इन्हें ट्रेस भी नहीं किया जा सकता। कुछ लोगों तो दबी जुबां में कहते हैं कि ये कॉल्स आत्माओं द्वारा किए जाते हैं। वे अपने आपको दुनिया से जोड़ने की कोशिश करते हैं।


कुछ इसी तरह की कहानी है मूवी ‘3जी’ की। सैम अरोरा और उसकी गर्लफ्रेंड शीना की जिंदगी मजेदार तरीके से गुजर रही थी। एक कपल की लाइफ में जो कुछ होता है, वो सब कुछ था उनके पास, लेकिन समय एक सा नहीं रहता। फिजी आइलैंड पर शीना के साथ छुट्टियां मनाने गए सैम ने एक सेकंड हैंड फोन खरीदा जो 3जी को सपोर्ट करता है। उसके बाद एक रात उनके फोन पर फैंटम कॉल आता है और सैम-शीना की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।



इस कपल के साथ और आसपास ऐसी घटनाएं घटती हैं कि किसी को बताए तो यकीन ही नहीं हो। इसके लिए कहीं ना कहीं वो फोन जिम्मेदार रहता है। जिंदा बचने के लिए उन्हें इस फोन और कॉल के राज में जानना जरूरी है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है वैसे-वैसे यह काम और कठिन होता जाता है।



तकनीक हमारी जिंदगी का हिस्सा है, इस पर कोई दो राय नहीं है, लेकिन यदि यही तकनीक हमारी जिंदगी से खेलने लगे तो? 3जी में आधुनिक जीवन से उपजी असुरक्षा को दिखाया गया है। अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जो अज्ञात है। तो तैयार हो जाइए 3जी के जरिये एक किलर कनेक्शन के लिए।