'हिस्स': मल्लिका बनीं इच्छाधारी नागिन
सेक्सी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत एक बार फिर रुपहले परदे पर अलग ही अंदाज में दिखाई देंगी। हिस्स’ नामक फिल्म में वे इच्छाधारी नागिन बनी हैं, नागिन की कहानी पर बनी बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी नागिन के बदले की कहानी है, जिसमें मल्लिका शेरावत के साथ इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं। भारत में प्रचलित इच्छाधारी सर्पों के प्राचीन मिथक पर बनने वाली इस फिल्म में मल्लिका ऐसी नागिन बनी हैं जो वक्त आने पर रूप बदलकर खूबसूरत महिला में बदल जाती है। उसे अपने प्रेमी की तलाश है और इस तलाश में कई रोमांचक मोड़ आते हैं। रहस्य-रोमांच से भरी इस फिल्म में कई हैरतअंगेज व खौफनाक दृश्य स्पेशल इफेक्ट्स के जरिये दिखाए जाएँगे। इस फिल्म के निर्माता हैं विक्रमसिंह और गोविंद मेनन तथा इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड की जेनिफर लिंच कर रही हैं, जो प्रसिद्ध निर्देशक डेविड लिंच की बेटी हैं।