हाउसफुल 2 की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : नाडियाडवाला ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट, इरोज़ इंटरनेशनल, साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन्स-यूकेनिर्माता : साजिद नाडियाडवाला निर्देशक : साजिद खान संगीत : साजिद-वाजिद कलाकार : अक्षय कुमार, असिन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख, जरीन खान, श्रेयस तलपदे, शाज़ान पद्मसी, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, मलाइका अरोरा खानरिलीज डेट : 5 अप्रैल 2012 हाउसफुल का सीक्वल हाउसफुल 2 हाजिर है नई कहानी, नए किरदार और कुछ नए कलाकारों के साथ। दर्जन भर ऐसे किरदार हैं जिनके आगे-पीछे कहानी घूमती है। मौज-मस्ती, हंसना-हंसाना और थोड़ा-सा ड्रामा इस फिल्म की खासियत है। इस फिल्म को बनाने वालों का दावा है कि यह हर मामले में हाउसफुल से बड़ी है क्योंकि दर्शकों की अपेक्षाएं भी इस बार कुछ ज्यादा ही होंगी।