मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. रेडी
Written By समय ताम्रकर

रेडी

रेडी
बैनर : सोहेल खान प्रोडक्शन्स, टी सीरिज, रवैल ग्रेंडसन एंटरटेनमेंट एंड सॉफ्टवेयर प्रा.लि.
निर्माता : रजत रवैल, भूषण कुमार, नितिन मनमोहन, किशन कुमार, सोहेल खान
निर्देशक : अनीस बज्मी
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती
कलाकार : सलमान खान, असिन, आर्य बब्बर, परेश रावल, महेश माँजरेकर, अखिलेन्द्र मिश्रा, पुनीत इस्सर, मनोज जोशी, मनोज पाहवा, शरत सक्सेना
रिलीज डेट : 3 जून 2011

PR

सलमान के किरदार का कई फिल्मों में प्रेम नाम रहा है। ‘रेडी’ में वे फिर एक बार ‍प्रेम नामक चरित्र निभाकर दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। ये प्रेम अपने पिता और चाचाओं की विशाल संपत्ति का एकमात्र वारिस है। दूसरे पिताओं की तरह प्रेम के पिता भी चाहते हैं कि उनका बेटा शादी कर सेटल हो जाए। उन्हें पोते-पोतियों के साथ समय बिताने का अवसर दे, लेकिन प्रेम को अपना सिंगल स्टेटस बहुत पसंद है। सिंगल रहने का वह भरपूर मजा लुटता है।


PR

संजना (असिन) के माँ-बाप दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उसके लिए खूब सारी दौलत छोड़ गए। संजना के चाचाओं की नजर उसकी प्रॉपर्टी पर है और वे लगातार दौलत पर कब्जा जमाने के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं। संजना हाल ही में भारत लौटी है अपने चाचाओं के साथ रहने के लिए। संजना के चाचा चाहते हैं कि वह उनकी पसंद के लड़के से शादी करे।


PR

संजना को प्रेम से और प्रेम को संजना से प्यार हो जाता है। प्रेम के पिता खुश हो जाते हैं कि उनका बेटा शादी करना चाहता है। संजना के चाचाओं को जब इसकी भनक लगती है तो वे सारे संजना और प्रेम को अलग करने की कोशिश में लग जाते हैं। कई योजनाएँ बनाते हैं, लेकिन प्रेम अपने परिवार के साथ उनकी चालों को नाकाम करता है और इस दौरान कई मजेदार घटनाएँ घटती हैं। गलतफहमियाँ पैदा होती हैं। रेडी में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ वे सारे मसाले हैं जो आम दर्शकों को लुभाते हैं।


PR


निर्देशक के बारे में :
बॉक्स ऑफिस पर अनीस की पिछली कुछ फिल्में भले ही असफल रही हो, लेकिन ‘रेडी’ की कामयाबी को लेकर उन्हें बिलकुल भी चिंता नहीं है। उनका मानना है कि ‘नो एंट्री’ के बाद सलमान के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म भी सफल रहेगी। कई हिट फिल्म बना चुके अनीस को पता है कि दर्शक क्या चाहते हैं और उसी के अनुरूप वे मसाला फिल्म बनाते हैं। अनीस का मानना है कि पारिवारिक फिल्म पसंद करने वालों को भी ‘रेडी’ लुभाएगी।