थ्री बैचलर्स की कहानी
- वेबदुनिया डेस्क
बैनर : यूवी न्यूज मीडिया एण्ड कम्युनिकेशन लिमिटेडनिर्माता : प्रमोद शर्मानिर्देशक : अजय सिंह संगीत : डब्बू मलिक कलाकार : शरमन जोशी, राइमा सेन, रिया सेन, मनीष नागपाल, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी अमित (शरमन जोशी) शैतान है तो जय (मनीष नागपाल) शर्मीला और सीधा-सादा। छोटे शहर से आए ये दोनों बंदे मुंबई के धारीवाल कॉलेज में दाखिला लेते हैं। कॉलेज में पहले ही दिन नेहा (राइमा सेन) और निशा (रिया सेन) को अमित परेशान कर देता है और सीधे उसे प्रिंसीपल (शालिनी देवी) के पास ले जाया जाता है। अमित इस मामले में जय को भी फंसा देता है। शालिनी देवी तो उन्हें कॉलेज से निकालना चाहती है, लेकिन किसी तरह उनके गुस्से को शांत करने में दोनों कामयाब होते हैं। कॉलेज से निकलने से तो वे बच जाते हैं, लेकिन होस्टल उन्हें छोड़ना पड़ता है। एक रियल एस्टेट एजेंट की मदद से वे सस्ता घर ढूंढने में कामयाब होते हैं। मकान मालिक की शर्त है कि वह कपल को ही घर किराए से देगा।