गुरुवार, 4 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. तेरे संग
Written By समय ताम्रकर

तेरे संग

तेरे संग
IFM
निर्माता : भरत शाह
निर्देशक : सतीश कौशिक
गीत : समीर
संगीत : सचिन, जिगर
कलाकार : रसलान मुमताज, शीना शाहबादी, सतीश कौशिक, सुष्मिता मुखर्जी, रजत कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर

शहरी और ग्रामीण भारत में टीनएज प्रेगनेंसी बढ़ती जा रही है। इस बात को आधार बनाकर ‘तेरे संग’ फिल्म की कहानी लिखी गई है।

माही दिल्ली में रहने वाले समृद्ध परिवार की 15 वर्षीय लड़की है। ‘पुरी’ परिवार की यह लड़की बेहद प्यारी और खूबसरत है। पूरे परिवार की वह लाड़ली है, इसलिए उसे सारी सुख-सुविधाएँ प्राप्त हैं।

17 वर्षीय कबीर छोटे शहर का रहने वाला है। वह समाज के निचले वर्ग से है। वह अहंकारी, विद्रोही, उपेक्षित किस्म का लड़का है।

IFM
माही और कबीर की मुलाकात होती है और दोनों दोस्त बन जाते हैं। माही को छोटे शहर और वहाँ की जीवन शैली पसंद है, जबकि कबीर को महानगरीय जीवन ज्यादा अच्छा लगता है।

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर वे एक शिविर यात्रा का हिस्सा बनते हैं। वहाँ पर दोनों बहक जाते हैं और माही गर्भवती हो जाती है। इसके बाद माही और कबीर को जिंदगी से कैसे जूझना पड़ता है, यह दिखाया गया है।