• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. गट्टू की कहानी
Written By समय ताम्रकर

गट्टू की कहानी

गट्टू
निर्माता : चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी इंडिया
निर्देशक : राजन खोसा
संगीत : संदेश शांडिल्य
कलाकार : मोहम्मद समद, नरेश कुमार, भूरा
रिलीज डेट : 20 जुलाई 2012

PR


चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी इंडिया द्वारा निर्मित ‘गट्टू’ स्ट्रीट चिल्ड्रन की कहानी है। हमारे आसपास ऐसे कई बच्चें मौजूद हैं जो सड़कों पर ही पलते-बढ़ते हैं। छोटा-मोटा काम कर अपना गुजारा करते हैं। फिल्म का मुख्य किरदार गट्टू बहुत गरीब है। स्कूल की फीस नहीं भर सकता है इसलिए पढ़ाई-लिखाई से दूर है। उसका एक ही शौक है, पतंग उड़ाना। इस काम में वह माहिर है और पेंच लड़ाकर कई पतंग काट चुका है। उसके आसपास रहने वाले बच्चें पतंग उड़ाते हैं।

आसमान में एक काले रंग की पतंग का राज चलता है। उसे सब बच्चे काली पुकारते हैं। पता नहीं कौन उसे उड़ाता है। जो भी पतंग उससे टकराती है वो कट जाती है। गट्टू का सपना है कि वह एक बार काली पतंग को मात दे। उसका सोचना है कि स्कूल की छत से वह पतंग उड़ाएगा तो उसे फायदा मिलेगा जिसके सहारे वो काली पतंग को काट सकता है।

स्टुडेंट बन गट्टू स्कूल में तो घुस जाता है, लेकिन वह ठहरा अनपढ़, इसलिए पढ़ने की एक्टिंग करता है। इसके आगे क्या होता है, इसके लिए तो फिल्म देखनी होगी, लेकिन गट्टू के जरिये यह बताया गया है कि यदि इच्छा शक्ति मजूबत है तो कुछ भी असंभव नहीं है।