• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Shamitabh, Amitabh, Shahrukh
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 फ़रवरी 2015 (15:59 IST)

जानिए, क्यों रखा गया 'शमिताभ' नाम?

शमिताभ
आर बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म शमिताभ का नाम सुन यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि फिल्म का नाम अमिताभ से मिलता-जुलता शमिताभ क्यों रखा गया है? दरअसल यह दो कलाकारों की कहानी है जिनके अहं का टकराव इसमें दिखाया गया है। एक भूमिका निभाई है अमिताभ बच्चन ने, जो ‍आर बाल्की के प्रिय अभिनेता हैं। पा और चीनी कम जैसी उम्दा फिल्में वे बिग बी को लेकर बना चुके हैं। दूसरे कलाकार की भूमिका दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष ने निभाई। धनुष पहली चॉइस नहीं थे।

बाल्की ने यह भूमिका शाहरुख खान को ध्यान में रखकर लिखी और उन्हीं को फिल्म ऑफर की। पहले से उन्होंने नाम भी सोच लिया था। शाहरुख का 'श' और अमिताभ का 'मिताभ', हो गया 'शमिताभ', परंतु किंग खान ने यह फिल्म करने से मना कर दिया। शाहरुख की जगह धनुष ने ले ली, लेकिन फिल्म का नाम वही रहा- शमिताभ।