रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. October, Varun Dhawan, Shojeet Sircar
Written By

अक्टूबर के लिए वरुण नही थे पहली पसंद

अक्टूबर
बॉलीवुड की कमर्शियल फिल्मों के बीच वरुण धवन ऐसी फिल्म भी करते हैं जो 'हटके' होती हैं। 'बदलापुर' जैसी डार्क फिल्म भी उन्होंने की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी। अब वरुण की एक और ऐसी फिल्म 'अक्टूबर' रिलीज होने वाली है जिसे विकी डोनर और पीकू जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले सुजीत सरकार ने बनाया है। 
 
इस फिल्म के लिए वरुण पहली पसंद नहीं थे। सुजीत एक फ्रेश फेस की तलाश में थे जिसकी उम्र 20 वर्ष के आसपास हो क्योंकि स्क्रिप्ट की डिमांड ही कुछ ऐसी थी। वरुण के बारे में तो सुजीत ने आसपास तो क्या दूर-दूर तक भी सोचा नहीं था। 
 
एक दिन ऑफिस में सुजीत और वरुण की मुलाकात हुई और सुजीत को लग गया कि यह 'अक्टूबर' का हीरो हो सकता है। सुजीत के अनुसार मैं उनकी कमर्शियल सिनेमा की इमेज से वाकिफ था, लेकिन वरुण को देख यह लगा कि वह कुछ अलग है। उसकी आंखों में मासूमियत और ईमानदारी है। वे सिर्फ डांस और मारधाड़ ही नहीं बल्कि अच्छे और सेंसिबल रोल भी निभा सकता हैं। 
 
सुजीत को डैन के किरदार में वरुण एकदम फिट लगे और उन्होंने वरुण को चुन लिया है। वरुण की सरकार इस बात के लिए तारीफ करते हैं कि वे गैर पारंपरिक और अनूठे रोल भी करते हैं। 
ये भी पढ़ें
'नागिन 3' की पहली नागिन से मिलवाया एकता कपूर ने