गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Upasana Singh, Kapil Sharma, Neeraj
Written By

कपिल की 'बुआ' ने पति से की सुलह

कपिल की 'बुआ' ने पति से की सुलह - Upasana Singh, Kapil Sharma, Neeraj
कपिल शर्मा की बुआ बन कर दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छाने वाली उपासना सिंह की पर्सनल लाइफ में पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल मची हुई थी। उपासना ने इस दर्द को सीने में छिपाए रखा और कॉमेडी कर दर्शकों को हंसाती रहीं। 
 
उनकी अपने पति नीरज भारद्वाज से अनबन चल रही थी और बात इतनी बिगड़ चुकी थी कि दोनों 6 साल से अलग रह रहे थे। 2016 में तो दोनों ने फैसला कर लिया कि तलाक लेना है और अर्जी भी दे डाली। थोड़ा समय बीतने के बाद दोनों ने सोचा कि जो बीत गई सो बीत गई। फालतू लड़ कर क्या मतलब है। दोनों मैच्योर भी हैं। आखिरकार दोनों ने सुलह कर ली है। 
 
कुछ समय पहले नीरज और उपासना वेकेशन मनाने गंगटोक भी गए थे तब से बातें होने लगी थी कि अब दोनों में सब ठीक है। नीरज भी एक्टर हैं। 'साथ निभाना साथिया' नामक टीवी सीरियल उन्होंने किया है। 2009 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन हो गई थी। खैर, अंत भला तो सब भला। 
ये भी पढ़ें
अक्टूबर के लिए वरुण नही थे पहली पसंद