रितिक रोशन की सफलता का राज आईने में...
बॉलीवुड वाले बड़े अंधविश्वासी होते हैं और सफलता पाने के लिए तरह-तरह की भ्रांतियां पाल लेते हैं। रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपनी हर फिल्म का नाम ‘के’ अक्षय से शुरू करते हैं तो रितिक का अंधविश्वास कुछ अलग तरह का है। रितिक रोशन कई सालों से मेकअप करते समय एक ही आईने का इस्तेमाल करते हैं। उनका मेकअपमैन बड़े जतन से आईने को हमेशा साथ रखता है। यह रितिक का लकी आईना है। तो अब समझ में आया रितिक की हिट फिल्मों का राज।