• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

‘शूट ऑन साइट’ पाकिस्तान में प्रतिबंधित

शूट ऑन साइट जगमोहन मूँदड़ा
PR
जगमोहन मूँदड़ा की ताजा फिल्म ‘शूट ऑन साइट’ को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस फैसले पर निर्देशक मूँदड़ा को कोई आश्चर्य नहीं हुआ। वे कहते हैं ‘मेरी फिल्म को पाकिस्तान में इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार मिकाल ज़ुल्फिकार ने ज़हीर नामक किरदार निभाया है। यह किरदार एक आतंकवादी का करीबी है और साथ ही पाकिस्तान से है।‘

पाकिस्तान के लोगों ने इस बात पर आपत्ति उठाई है कि उनके कलाकार को आतंकवादी और पाकिस्तान से दिखाया गया है। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मूँदड़ा कहते हैं ‘फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी के बीच एक संवाद है, जिससे यह बात सामने आ जाती है कि ज़हीर पाकिस्तान से है। यही बात पाकिस्तानियों को पसंद नहीं आई।