छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी प्रेमिका करीना कपूर की अब तक रोमांस से भरी खबरें आती रही हैं, जिसके जरिए यह अंदाजा लगाया गया कि दोनों के बीच बेहद प्यार है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बारे में जो समाचार मिल रहे हैं वो इस नई जोड़ी के लिए ठीक नहीं कहे जा सकते।
करीना जहाँ-जहाँ शूटिंग करती हैं, उनके पीछे-पीछे सैफ भी वहाँ पहुँच जाते हैं। सैफ अक्सर करीना को सरप्राइज देने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन जब सरप्राइज की संख्या हद से ज्यादा हो गई तो करीना को यह अखरने लगा।
सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों करीना ने सैफ को कहा कि इतना ज्यादा वक्त भी साथ गुजारना ठीक नहीं है और वो थोड़ा अकेला भी रहना चाहती हैं, लेकिन सैफ बाज नहीं आए। वे हर जगह करीना का पीछा करते रहते हैं।
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में करीना परफॉर्म करने वाली थीं। करीना के कपड़ों को लेकर सैफ सहमत नहीं थे। करीना ने सैफ की सलाह की परवाह नहीं की और उन्हें जो पसंद था वो ही किया। इस बात को लेकर सैफ काफी अपसेट हुए।
करीना एक बिंदास लड़की है और अपनी शर्तों पर अब तक जीती आई है। उन्हें किसी की रोक-टोक पसंद नहीं है। कहा जाता है कि उन्होंने शाहिद कपूर को भी इसीलिए छोड़ा था क्योंकि उन्होंने करीना की जिंदगी में दखल देना शुरू कर दिया था, जो करीना को रास नहीं आया।