• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सुनील शेट्टी को धमकी

सुनील शेट्टी को धमकी -
IFM
सुनील शेट्टी परेशान नजर आ रहे हैं क्योंकि पूरण चौहान नामक व्यक्ति उन्हें लगातार फोन द्वारा धमकियाँ दे रहा है।

पूरण एक स्टंटमेन है और सुनील शेट्टी की फिल्म निर्माण कंपनी ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट’ ने उसे रेलवे परिसर में शूटिंग की इजाजत लाने का काम सौंपा था। सुनील की फिल्म ‘लिटिल गॉडफादर’ की शूटिंग वहाँ पर होनी थी।

जब पूरण यह काम नहीं कर सका तो सुनील ने उसे भुगतान कर उसका अनुबंध रद्द कर दिया। इसके बाद पूरण ने सुनील को फोन लगाना शुरू किए और दिन में कई बार उन्हें धमकी दी कि वह सुनील के परिवार को नुकसान पहुँचाएगा।

मामले की गंभीरता को देख सुनील ने मुंबई के वर्सोवा और ओशिवारा पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज की है। सुनील के परिवार को पुलिस संरक्षण दिया गया है। पूरण का कहना है है कि सुनील ने उन्हें भलाबुरा कहा है, जबकि सुनील कहते हैं कि जब उसने उनके बच्चों के अपहरण की बात की तो वे अपना आपा खो बैठे।