सिनेमा के लिए कुछ भी करेगा
‘रंग रसिया’ रणदीप हुड़ा के लिए बहुत अहम फिल्म है और इस फिल्म से उन्हें विशेष लगाव है। पिछले दिनों रणदीप भोपाल में अपनी नई फिल्म ‘खुसरप्रसाद का भूत’ की शूटिंग कर रहे थे। भोपाल में उस समय तेज गर्मी पड़ रही थी। उधर ‘रंग रसिया’ के निर्देशक केतन मेहता कॉन फिल्म समारोह में ‘रंग रसिया’ को प्रमोट कर रहे थे। उन्हें महसूस हुआ कि रणदीप भी साथ होते तो अच्छा रहता। रणदीप को जब यह पता चला तो वे फौरन भोपाल से कॉन फिल्म समारोह की ओर रवाना हो गए। दोनों स्थानों के तापमान में लगभग तीस डिग्री सेंटीग्रेड का फर्क था, लेकिन रणदीप कर इसका कोई असर नहीं हुआ। वहाँ पर उन्होंने फिल्म को प्रमोट किया, कुछ फोटो खिंचवाए, बातचीत की और एक पार्टी का आनंद लिया। काम खत्म होते ही वे फौरन भोपाल लौटे और शूटिंग में व्यस्त हो गए। रणदीप को सिनेमा से प्यार है, इसलिए वे यह सब करते हैं।