साढ़े दस करोड़ रुपए में बच्चन परिवार!
‘सरकार राज’ में जया को छोड़ पूरा बच्चन परिवार मौजूद है। ‘सरकार’ के बाद रामू ने ‘सरकार राज’ में ऐश्वर्या को भी जोड़ लिया। बच्चन परिवार को रामू की काबिलियत पर बेहद भरोसा भी है। खबर है कि बच्चन परिवार को रामू ने अपनी फिल्म में काम करने के एवज में लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए दिए हैं। गौर किया जाए तो रामू ने काफी सस्ते में उनसे काम करवा लिया है क्योंकि इस समय सफल नायक एक फिल्म में काम करने के बदले में करोड़ों रुपए कूट रहे हैं और बच्चन परिवार में तो तीन-तीन सुपरसितारें मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि यदि फिल्म सफल हुई तो रामगोपाल वर्मा बच्चन परिवार को मुनाफे में से बीस प्रतिशत भी देंगे।