• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. सही धंधे गलत बंदे : ट्रेलर
Written By समय ताम्रकर

सही धंधे गलत बंदे : ट्रेलर

सही धंधे गलत बंदे का ट्रेलर
प्रीति झंगियानी अब निर्माता बन गई हैं और उनकी पहली फिल्म ‘सही धंधे गलत बंदे’ 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन प्रीति के पति परवीन डबास ने किया है।

यह कहानी एक ऐसी गैंग की है जिसे एक जॉब में इतना पैसा दिया जाता है जिसके ‍जरिये वे अपना सपना पूरा कर सके। भारत के भीतरी इलाकों में इस कहानी को फिल्माया गया है।

परवीन डबास, वंश भारद्वाज, आशीष नायर, कुलदीप रुहील, टीना देसाई, किरण जुनेजा, शरत सक्सेना, यशपाल शर्मा, अनुपम खेर और नीना कुलकर्णी ने फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।