‘सरकार राज’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की हो, लेकिन यह फिल्म पसंद की जा रही है। रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का अंत इस तरह से किया है कि फिल्म का अगला भाग भी बनाया जा सकें।
रामू के करीबी लोगों का मानना है कि इस फिल्म का अगला भाग जरूर बनाया जाना चाहिए। जया बच्चन को भी फिल्म पसंद आई और वे भी इसी तरह की राय रखती हैं।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस फिल्म के तीसरे भाग की संभावना को खारिज नहीं करते हैं, लेकिन अभी कुछ कहना उनके लिए जल्दबाजी होगी क्योंकि फिल्म की पटकथा तैयार नहीं है। शायद वे ‘सरकार राज’ के परिणाम को देखकर ही अगला कदम उठाएँगे।