बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब हर दूसरी-तीसरी फिल्म में डाकू नजर आते थे। सारे प्रमुख नायक-नायिका ने डाकू की भूमिका निभाई थी।
इन दिनों डाकूओं पर आधारित फिल्मों का चलन लगभग समाप्त हो गया है और कभी-कभी सी-ग्रेड फिल्मों में ही डाकू नजर आते हैं।
तिगमांशु धूलिया ‘गुलामी’ फिल्म बना रहे हैं और इस फिल्म में उन्होंने समीरा रेड्डी को डाकू की भूमिका सौंपी है। समीरा अपनी इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यही नहीं वे ‘रेड अलर्ट’ नामक फिल्म में नक्सलाइट बनी हैं।
समीरा अपने करियर के उस मोड़ पर खड़ी है जहाँ पर उन्हें विविधतापूर्ण रोल निभाने को मिल रहे हैं। जहाँ एक ओर ‘रेस’ और ‘वन टू थ्री’ जैसी व्यावसायिक फिल्मों में नजर आती हैं, वहीं दूसरी ओर वे बंगला भाषा में बनने आर्ट फिल्मों में भी काम कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।
समीरा को इस बात की शिकायत है कि बॉलीवुड की व्यावसायिक फिल्मों में उन्हें वैसी भूमिकाएँ निभाने को नहीं मिल रही हैं जो उनकी प्रतिभा के साथ न्याय कर सकें।