करे कोई, भरे कोई वाली कहावत शिल्पा पर बिलकुल सटीक बैठती है। वेबसाइट यू ट्यूब पर एक क्लिप दिखाई जा रही थी, जिसमें एक लड़की की पैंट में चींटी घुस जाती है। उस क्लिप को शिल्पा शेट्टी के नाम से दिखाया जा रहा था, जबकि वह लड़की केवल शिल्पा जैसी दिखाई देती है।
इस क्लिप को शिल्पा और उसकी पीआर टीम ने खोजा। शिल्पा के प्रचारक डेल भगवागर तुरंत हरकत में आए और उन्होंने यू ट्यूब पर अपनी शिकायत दर्ज की। उनकी शिकायत पर वह क्लिप अब हटा ली गई है।
जो क्लिप दिखाई जा रही थी, वह तेलुगु फिल्म ‘सिंहाद्री’ से ली गई थी और उसमें अंकिता झवेरी थी, जिसे शिल्पा के रूप में बताया जा रहा था।