• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

शादी के मूड में सैफ-करीना

सैफ अली खान करीना कपूर
PR
कुछ दिनों पहले तक सैफ अली खान और करीना कपूर यह कहते थकते नहीं थे कि वे तीन वर्ष बाद ही विवाह के बंधन में बँधेंगे, लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं। वे अब कहने लगे हैं कि जैसे ही काम का बोझ उनके कंधों से कम हो जाएगा वे शादी कर लेंगे।

सैफ और करीना के परिवार ने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है। सैफ के माता-पिता शर्मिला और मंसूर अली खान से करीना ने कई बार मुलाकातें की और वे करीना को बेहद पसंद करते हैं।

उधर, सैफ ने भी कपूर परिवार में घुसपैठ कर ली है। शुरू में खबरें आई थीं कि करीना की मम्मी बबीता को सैफ पसंद नहीं हैं। वे नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी एक शादीशुदा आदमी से शादी करे। सैफ और करीना के बीच दस वर्ष का अंतर भी नापसंदगी का एक कारण था, लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्होंने भी हार मान ली।

करीना और करिश्मा के परिवार के साथ सैफ अकसर डिनर लेने रेस्तराँ में जाते हैं। रणधीर कपूर ने भी सैफ को हरी झंडी दिखा दी है। यह उम्मीद की जा रही है कि आगामी कुछ माह में वे शादी कर लेंगे।