रितिक ने सुनाई पिता के संघर्ष की दास्तान
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन आज जो कुछ भी हैं उसका पूरा श्रेय अपने पिता राकेश रोशन को देते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने पिता राकेश रोशन की तारीफ की है। रितिक ने कहा कि कृष चरित्र, राकेश के जीवन से जुड़ा हुआ है। राकेश की हर फिल्म कमजोर वर्ग के व्यक्ति की कहानी कहती थी लेकिन केवल ‘कृष’ सुपरहीरो पर आधारित है।अपने पिता को बेहद मजबूत व्यक्ति बताते हुए रितिक ने कहा कि जब भी मैं अपनी कमजोरी का जिक्र उनसे करता हूं, वे कभी सहानुभूति प्रकट नहीं करते। वे घमंड नहीं करते और साथी निर्देशकों के हर सुझाव पर गौर करते हैं।इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘कृष 3’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे रितिक ने अपने और पिता के जीवन के संघर्षों के बारे में भी विस्तार से बात की। अपने बुरे दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी था जब हमारे पास किराने का सामान खरीदने के लिए भी पैसा नहीं था और हमें घर से निकाल दिया गया था।रितिक कहते हैं कि उन्हें अपने पिता से बहुत कुछ सीखने को मिला है। इतने संघर्ष के बाद देखिए वो कितनी अच्छी फिल्में बना रहे हैं।रितिक ने अपने पिता और अपनी सोच के अंतर को खुले तौर पर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सोच में कई बार अलग हो जाती है। हम अपने - अपने आइडिया को लेकर काफी विवाद के बाद किसी नतीजे पर पहुंच पाते हैं। लेकिन हमारे इस विवाद का मकसद दर्शकों को एक खूबसूरत फिल्म देना होता है।