दशहरे के अवसर पर बड़ी फिल्मों के रिलीज होने का रिवाज बॉलीवुड में वर्षों से चला आ रहा है। इस बार 6 अक्टोबर को ‘रास्कल्स’ नामक फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन किया है कई सुपरहिट फिल्म देने वाले डेविड धवन ने। डेविड यदि फिल्म के निर्देशक हैं तो उसका कॉमेडी होना तय है, तो रास्कल्स में भी वो ढेर सारे हास्य के मसाले हैं जो दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
फिल्म में ढेर सारे स्टार्स हैं। संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे और सतीश कौशिक जैसे कलाकार आकर्षण का केन्द्र है। संजय दत्त प्रोडक्शन प्रा.लि. और रूपाली ओम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।