• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रामू का पसंदीदा कलाकार

रामगोपाल वर्मा अहसास चान्ना
PR
रामगोपाल वर्मा ने अपने लंबे करियर में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है, चाहे वो बॉलीवुड के कलाकार हो या फिर दक्षिण भारत के। लेकिन जिस कलाकार को वे श्रेष्ठ मानते हैं वो है 8 वर्षीय अहसास चान्ना, जिसने कि रामू की नई फिल्म ‘फूँक’ में रक्षा की भूमिका निभाई है।

रामू के मुताबिक यह लड़की गजब की कलाकार है। इतनी छोटी उम्र में उसने इतने कठिन किरदार को न केवल अच्छे से समझा बल्कि बखूबी उसे परदे पर उतारा। उसका अभिनय चकित कर देने वाला था। इतना अच्छा अभिनय तो वर्षों के अनुभवी कलाकार भी नहीं कर पाते।