राम-लीला का गाना ‘इश्कियाउं ढिश्कियाउं’
राम-लीला के जितने भी गानों के प्रोमो अब तक रिलीज हुए हैं सभी को पसंद किया गया है। इस फिल्म का एक और गाना ‘इश्कियाउं ढिश्कियाउं’ अब रिलीज हुआ है। गाने में फिल्म के लीड पेयर रणवीर-दीपिका की केमिस्ट्री एक बार फिर जबरदस्त दिखाई दे रही हैं। आदित्य नारायण द्वारा गाए इस गीत को सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखा है और संजय लीला भंसाली ने कम्पोज किया है। 15 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का सिने प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।