बड़बोली राखी हर समय ऐसी हरकत करती रहती हैं, जिससे उन्हें लोकप्रियता मिलें। इसका फायदा उन्हें मिल भी रहा है और उनकी ख्याति दक्षिण भारत तक जा पहुँची।
राखी को दक्षिण भारतीय एक फिल्म में आयटम नंबर करने का प्रस्ताव मिला, जिसे उन्होंने फौरन लपक लिया। यह फिल्म तेलुगु और कन्नड़ भाषा में बनेगी।
फिल्म के निर्माता का मानना है कि फिल्म में राखी की उपस्थिति का फायदा उन्हें मिलेगा क्योंकि राखी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। पिछले दिनों राकेश रोशन द्वारा निर्मित ‘क्रेजी 4’ में भी राखी के आयटम साँग को सराहा गया था।