• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

मि. राइट की तलाश में तनुश्री

मि. राइट की तलाश में तनुश्री
IFM
जहाँ हर नायिका का कोई ना कोई बॉयफ्रेंड रहता है वहीं तनुश्री दत्ता इस समय बिलकुल अकेली हैं। तनुश्री और निर्देशक आदित्य दत्ता की नजदीकियों की चर्चा थी, लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों की राहें अलग हो गईं।

तनुश्री उन नायिकाओं में से नहीं है जो अपने संबंधों को छुपाने में विश्वास करती हैं। तनुश्री का मानना है कि प्यार एक पवित्र भावना है और जब प्यार किया तो डरना क्या। फिलहाल उन्हें मि. राइट की तलाश है। जब भी उनकी जिंदगी में कोई आएगा, वे उसे किसी से छिपाएगी नहीं।

इस समय तनुश्री फिल्मों और विवादों में व्यस्त हैं। तनुश्री का कहना है कि वे विवादों में नहीं पड़ना चाहती, लेकिन विवाद उनके पीछे पड़े रहते हैं।