• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

बेफिक्र हैं हरमन

बेफिक्र हैं हरमन -
IFM
हरमन बावेजा की पहली फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ चार जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है। इसी दिन आमिर खान के भानजे इमरान खान की पहली फिल्म ‘जाने तू... या जाने ना’ भी ‍प्रदर्शित होगी।

दोनों नए कलाकारों की फिल्म एक ही दिन प्रदर्शित होने की वजह से दोनों फिल्में चर्चित हो गई हैं और तुलना शुरू हो गई है। दोनों फिल्मों के साथ बड़े नाम जुड़े हुए हैं इसलिए मुकाबला रोचक माना जा रहा है।

इस मुकाबले को लेकर हरमन बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ‍अपनी फिल्म पर विश्वास है। पहले भी कई बार एक ही दिन दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं और फिल्म का चलना या न चलना फिल्म की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

हरमन का मानना है कि मीडिया बेवजह इन फिल्मों की तुलना कर मामले को तूल दे रहा है। जिस कलाकार और फिल्म में दम होगा वो फिल्म कामयाबी पाएगी।