• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

बुर्का पहनकर अमीषा ने देखी ‘1920’

बुर्का पहनकर अमीषा ने 1920 अमीषा पटेल विक्रम भट्ट 1920
PR
अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट प्यार के रास्ते पर कुछ दिनों साथ चलने के बाद अलग हो गए। विक्रम ने तो अमीषा को जल्द भूला दिया, लेकिन अमीषा नहीं भूला पाई।

हाल ही में विक्रम द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ‘1920’ प्रदर्शित हुई तो अमीषा के मन में इस फिल्म को देखने इच्छा जाग उठी।

अमीषा अपनी सहेलियों के साथ मुंबई स्थित सिनेमाघर में बुर्का पहनकर‍ फिल्म देखने पहुँच गईं ताकि उन्हें कोई पहचान न सकें। अमीषा को फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने नए कलाकारों के अभिनय के साथ-साथ विक्रम के निर्देशन की भी खूब तारीफ की।

अमीषा के मुताबिक विक्रम की फिल्म बेहद डरावनी थी और कई ऐसे दृश्य हैं जिन्हें देख वे डर गई थीं। पता नहीं विक्रम के कानों तक अमीषा के प्रशंसा के शब्द पहुँचे या नहीं।