बिजॉय के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है फरहान
फरहान अख्तर निर्देशक बिजॉय नांबियार के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फरहान अख्तर ने कहा ‘बिजॉय ने मुझे एक फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने को दी है। यह स्क्रिप्ट मुझे बेहद पसंद आई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मैं प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म में हूँ। फिलहाल फिल्म के बारे में अभी कुछ नही बता सकता हूँ।‘ बॉलीवुड मे चर्चा है कि विधु विनोद चोपड़ा एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें अमिताभ और फरहान की मुख्य भूमिका होगी। यह एक ड्रामा फिल्म होगी जिसका निर्देशन बिजॉय नांबियार करने वाले हैं। बिजॉय ने इसके पूर्व शैतान और डेविड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।(वार्ता)